
“स्नेहा कुशवाहा को न्याय दिलाने के लिए निकला कैंडल मार्च, महिलाओं की सुरक्षा पर उठी मांग”
वाराणसी वाराणसी के भगतुआ चौराहे पर समाजिक कार्यकर्ताओं ने बीएचयू की मृत छात्रा स्नेहा कुशवाहा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व डॉ. प्रमोद कुमार ने किया, जिसमें कई सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए।
डॉ. प्रमोद कुमार ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध चिंता का विषय हैं। उन्होंने सरकार से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने और स्नेहा कुशवाहा के मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की।
इस कैंडल मार्च में युवा विकास समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश यादव, जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, सम्राट सेना के जिला अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
उपस्थित लोगों ने सरकार से मांग की कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस नीतियां बनाई जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।