
सुलतानपुर पुलिस ने 16 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सुलतानपुर : जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुलतानपुर पुलिस ने विभिन्न थानों से कुल 16 अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखण्ड प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। संबंधित थानाध्यक्षों के नेतृत्व में निम्नलिखित थानों से गिरफ्तारियां की गईं:थाना धनपतगंज – 04 अभियुक्त, थाना करौदीकला – 04 अभियुक्त, थाना कोतवाली नगर – 02 अभियुक्त, थाना बंधुआकलां – 01 अभियुक्त, थाना शिवगढ़ – 02 अभियुक्त, थाना लंभुआ – 01 अभियुक्त, थाना धम्मौर – 01 अभियुक्त, थाना मोतिगरपुर – 01 अभियुक्त।
सभी अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।