
त्यौहारों पर शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित
सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में आगामी महाशिवरात्रि, रमजान एवं होली के मद्देनजर शांति एवं कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक का आयोजन थाना प्रभारी कोतवाली नगर, थाना प्रभारी धम्मौर, थाना प्रभारी चांदा, थाना प्रभारी गोसाईगंज एवं थाना प्रभारी धनपतगंज द्वारा किया गया, जिसमें सम्मानित नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर त्यौहारों के शांतिपूर्ण संपन्न होने के लिए आपसी सामंजस्य बनाए रखने की अपील की गई।
बैठक में सभी उपस्थित व्यक्तियों को शासन एवं प्रशासन के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया और शांति एवं सद्भाव बनाए रखने में सहयोग करने का अनुरोध किया गया।