
नन्हे-मुन्ने बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित
ग्राम सभा मूँसी लाटपुर, बनियापुर: शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीह बाबा मंदिर प्रांगण में नन्हे-मुन्ने बच्चों को पेंसिल, शार्पनर, इरेज़र, कॉपी और स्केल का वितरण किया गया।
इस पहल के तहत कुल 50 बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान की गई, जिससे वे शिक्षा के प्रति प्रेरित हो सकें और समाज को ज्ञान के सूत्र में पिरोने का कार्य किया जा सके।
इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें श्री पंकज राय, अखिलेश यादव, राजेश यादव, बाबा यादव, रोहित यादव सहित अन्य गणमान्य लोग और सभी बच्चे शामिल रहे।