
सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंगों के महारुद्राभिषेक के कार्यक्रम में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा उर्फ (दयालु गुरु) ने विधि-विधान से किया पूजा
वाराणसी। सैदपुर ब्लाक के बभनौली स्थित बाबा बिछुड़न नाथ महादेव धाम पर चल रहे तीन दिवसीय सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग महारुद्राभिषेक के दूसरे दिन के कार्यक्रम में आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा उर्फ (दयालु गुरु) ने रुद्राभिषेक में भाग लेकर महादेव धाम पर आचार्य सोमेश परसाई के सानिध्य में मंच पर सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं संगीत मय रुद्राभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना किया। वहीं दूसरे दिन भी बिछुडानाथ महादेव धाम परिसर में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु स्त्रियों और पुरुषों में पार्थिव शिवलिंग का भी निर्माण किया।
आज के इस पूजा कार्यक्रम में परमेश्वर सब्बनबाल (उपजिलाधिकारी सैदपुर), देवेंद्र यादव (तहसीलदार सैदपुर), विजयकांत पांडेय (नायब तहसीलदार), शिवाजी मिश्र, श्रवण कुमार मिश्र, अनिल कुमार सिंह, उपेंद्र नाथ मिश्र, करुणा शंकर मिश्र, राजीव कुमार पाठक ने शिव पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।