
संत गाडगे जी के व्यक्तित्व व कृतित्व से समाज को सीख लेनी चाहिए – पुष्प लता
चौबेपुर (वाराणसी): चौबेपुर बाजार स्थित संत गाडगे धर्मशाला में महान संत बाबा संत गाडगे जी की जयंती प्रकाश उत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुष्प लता ने कहा कि संत गाडगे जी समाज में फैली अंधविश्वास, सामाजिक कुरीतियों और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जन आंदोलन चलाने वाले महान संत थे। उन्होंने समाज को संगठित रहने और एक सुदृढ़ समाज की स्थापना के लिए प्रेरित किया।
धर्मशाला के कोषाध्यक्ष राजकुमार कन्नौजिया ने कहा कि संत गाडगे जी को स्वच्छता का जनक कहा जाता है और वे बाबा भीमराव अंबेडकर के सामाजिक गुरु थे। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार को संत गाडगे जी को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए, जैसे बाबा साहेब अंबेडकर को यह सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेचू लाल कनौजिया ने की, जबकि मंच संचालन दयाराम द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. नंदलाल, संतलाल, मुन्नालाल, शैलेंद्र, विनोद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सोनू कन्नौजिया ने संत गाडगे जी के चित्र पर माल्यार्पण कर धन्यवाद ज्ञापन किया।