
जलनिगम की पाइप फटी, बनकट व शाहपुर की जलापूर्ति बाधित
चौबेपुर (वाराणसी): क्षेत्र के बनकट गांव के समीप वाराणसी हाईवे किनारे जलनिगम की पाइप फटने से जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। पाइप फटने के कारण प्रताप लान के पास एक गड्ढे में पानी जमा हो रहा है, जिससे बनकट और शाहपुर गांव के निवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी डबउ चौबे ने बताया कि कई दिनों से जलापूर्ति बाधित है, लेकिन शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि हाईवे निर्माण के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे चौबेपुर की मुख्य पाइपलाइन भी प्रभावित हुई। हालांकि, किसी तरह कुछ हिस्सों में जलापूर्ति की जा रही थी, लेकिन अब बनकट गांव के पास पाइप फटने से पूरी सप्लाई ठप हो गई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मरम्मत कार्य करवाने और नियमित जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है।