
विघ्न हरण हनुमान मंदिर में अखण्ड रामायण व भंडारे का आयोजन
चौबेपुर (वाराणसी): स्थानीय बाजार के सपई के ताल स्थित विघ्न हरण हनुमान मंदिर में भक्तों के लिए विशेष धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। सोमवार को अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा, जबकि मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन चौबेपुर के व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए खुःशहाल सेठ, लालचंद्र सेठ, महेश सेठ, संतोष जायसवाल एवं मंदिर के पुजारी शंकर बाबा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ संपन्न होगा।
भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रामायण पाठ का श्रवण करने और भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया गया है।