
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने शिवरात्रि मेले की तैयारियों का लिया जायजा
चौबेपुर (वाराणसी): महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन ने चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा और चौकी इंचार्ज के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर के घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले के दौरान सुरक्षा में कोई कमी न रहे और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान पुलिस प्रशासन ने मंदिर परिसर, घाटों और प्रमुख मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही, ताकि शिवभक्तों को किसी प्रकार की असुविधान हो।