
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा विभाग, काशी उत्तर भाग,प्रेमचंद नगर, प्रताप मिलन शाखा के द्वारा श्रद्धालुओं को पानी की बोतल और बिस्किट का किया गया वितरण
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- महाकुम्भ से श्रद्धालुओं की भीड़ काशी मे उमड़ रही है जहाँ एक तरफ शहर मे जगह-जगह सभी संस्थाएं शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के सेवा भाव मे लगे हुए वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा विभाग,काशी उत्तर भाग,प्रेमचंद नगर,प्रताप मिलन शाखा के द्वारा जगह- जगह शिविर लगाकर बिस्किट पानी का वितरण कार्य लगातार जारी है | इसी क्रम मे रविवार की शाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा विभाग,काशी उत्तर भाग, प्रेमचंद नगर,प्रताप मिलन शाखा के सेवा प्रमुख डॉ अखिलेश कुमार के द्वारा विभाग सेवा प्रमुख संजय व भाग सेवा प्रमुख राहुल के निर्देशन में लहुराबीर स्थित आईएमए बिल्डिंग के पास एक हजार पानी की बोतल व एक हजार बिस्किट का पैकेट कुंभ से आए यात्रियों में वितरण किया गया |
डाक्टर अखिलेश कुमार ने मिडिया को बताया की ज़ब से महाकुम्भ शुरु हुआ है तब से लेकर आजतक काशी मे जगह जगह शिविर लगाकर हमलोग लगातार श्रद्धालुओं की सेवाभाव मे लगे हुए है और आगे भी श्रद्धालुओं की सेवा हेतु वितरण कार्य जारी रहेगा सहयोग मे कई पदाधिकारी लगे हुए है |
वितरण का नेतृत्व स्वामी सुधीरानंद जी,सह सेवा प्रमुख ओम प्रकाश, कार्यवाह बीरेंद्र,शैलेन्द्र ,अनिरुद्ध, विवेक सहित डॉ अमित का भरपूर सहयोग रहा ||