
सपा अल्पसंख्यक सभा के नेतृत्व मे लगातार पीडीए जन चौपाल का कार्यक्रम आयोजित
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी:- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश व्यापी पीडीए चर्चा कार्यक्रम के क्रम में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर “गुड्डू” के नेतृत्व मे बादशाह बाग कालोनी मे पीडीए चौपाल लगातार जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया | पीडीए जन चौपाल जनसंवाद कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथी के रूप मे सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने कहा कि पीडीए मूलतः पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक के शोषण,उत्पीड़न और उपेक्षा के विरुद्ध चेतना और साझा भावना से पैदा हुई एकता का नाम ही पीडीए है | पीडीए एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाॅ हर कोई सम्मान के साथ सर उठाकर जी पाएगा और अपने जीवन मे खुशीया और खुशहाली महसूस कर पाएगा उन्होने कहा कि पीडीए समाज के जिन चेहरे पर अपमान,उत्पीड़न,दुख और दर्द रहा है उन चेहरो पर उज्वल भविष्य की मुस्कान आएगी और उनके घर परिवार बच्चो के लिए सम्मान से जीने की राह खुल जाएगी |
पीडीए चौपाल से मिल रहे व्यापक जन समर्थन से यह तय हो गया कि 2027 मे उ.प्र.मे समाजवादी सरकार बनने जा रही है और पीडीए समाज के विकास से एक नई इबारत लिखी जाएगी |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर “गुड्डू” सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” दक्षिणी विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष शमीम अंसारी, प्रदेश सचिव जावेद अंसारी, हिफ़ाजत अली, साजिद खान”चिंटू”, मन्नू अंसारी,वाकिफ हुसैन “विक्की”, इम्तियाज अंसारी,इफ्तिखार मंसूरी, अरशद खान,राकेश तिवारी,आदि लोग मौजूद रहे ||