
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मिर्जामुराद (वाराणसी): महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को गौर गांव, मिर्जामुराद (बंगलाचट्टी) स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं, पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्ग हाथों में दूध, बेलपत्र, जल, धतूरा और मदार की टोकरी लेकर कतारबद्ध होकर भोलेनाथ के दर्शन और पूजन करते नजर आए। पूरे मंदिर परिसर में “हर-हर महादेव” के जयकारों की गूंज रही।
इसी प्रकार, चित्रसेनपुर गांव स्थित श्री बंम भोलवा मंदिर एवं छतेरी मानापुर गांव स्थित श्री मानेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तगण सुबह से ही लाइन में लगकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते रहे।
बंगलाचट्टी स्थित शिव मंदिर में दर्शन और पूजन के दौरान आदेश त्रिपाठी, मुकुल पाठक, निहाल सेठ, निखिल सेठ, अभिषेक उपाध्याय, आर्यन त्रिपाठी, सोनू प्रजापति और प्रकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
पूरे क्षेत्र में महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर भक्तिमय माहौल देखने को मिला, और श्रद्धालुओं ने महादेव से सुख-समृद्धि की कामना की।