
महाशिवरात्रि पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया शिवालयों का निरीक्षण
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
सुलतानपुर: महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी सुलतानपुर और पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह ने थाना अखंडनगर क्षेत्र के बेलवाईधाम शिव मंदिर और थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के परिजात वृक्ष परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं, पुलिस प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और सादे वर्दी में पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। साथ ही, मंदिर जाने वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक आदेश दिए गए।
मेला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से वार्ता कर भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित शिवालयों पर शांतिपूर्ण ढंग से जलाभिषेक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए, जिससे महाशिवरात्रि पर्व भक्तिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न होसके।