
डीएम व सीडीओ ने किया निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का निरीक्षण
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
सुलतानपुर, 03 मार्च – शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पीछे निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया।
यह पार्किंग नगर पालिका परिषद सुलतानपुर, जिला पंचायत सुलतानपुर व राजकीय निर्माण निगम द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की जा रही है। अब तक 85% से अधिक कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें बाउंड्री वॉल, इंटरलॉकिंग कार्य, आर.सी.सी. रोड व गेट का निर्माण शामिल है। शेष कार्य ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा पूरा किया जाना है।
निरीक्षण के दौरान डीएम कुमार हर्ष ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता आलोक सिंह को निर्देशित किया कि मार्च 2025 तक कार्य को पूर्ण कर लिया जाए, ताकि यह पार्किंग आम जनता के उपयोग में आ सके और शहर की यातायात समस्या का समाधान हो सके।