
तुराबखानी ग्रामसभा में हैदर क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
तुराबखानी ग्रामसभा में आयोजित हैदर क्रिकेट नाइट कैसमनी टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि चंदन नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
श्री सिंह ने कहा कि युवाओं में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त उत्साह और दीवानगी है। यह खेल न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि एकता और भाईचारे की भावना को भी प्रबल करता है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को कड़ी मेहनत, अनुशासन, समर्पण और टीमवर्क का महत्व सिखाता है, जो उनके व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में भी उपयोगी साबित होता है।
उन्होंने आगे कहा कि खेलों ने देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और भविष्य में भी यह प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत बना रहेगा। क्रिकेट जैसे खेलों में शारीरिक कौशल के साथ मानसिक रणनीति और टीम वर्क भी आवश्यक होते हैं, जिससे खिलाड़ी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं।
इस अवसर पर टूर्नामेंट कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे, जिनमें भाई परवेज हुसैन, सिराज हुसैन, आज़ादर हुसैन, सोनू आलीशान, असद अब्बास, इंतजार हुसैन, जावेद हुसैन, शादाब हुसैन, वजीहुल हसन, सरैकुल हुसैन, राजू अली, कासिम और अनुल हसन शामिल थे।
टूर्नामेंट में स्थानीय युवाओं की भारी भागीदारी देखने को मिल रही है, जिससे यह साफ है कि खेलों के प्रति जागरूकता और प्रेम निरंतर बढ़ रहा है। आयोजकों ने भी खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता और सहयोग का आश्वासन दिया।