
उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, एमएलसी श्याम नारायण सिंह ने दी स्मार्ट क्लास
चोलापुर। उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, लखनपुर में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनभद्र-मिर्जापुर के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञान प्रकाश सिंह ने किया।
एमएलसी श्याम नारायण सिंह ने छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्ट क्लास प्रदान की। साथ ही, नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रा आस्था मौर्या को साइकिल भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा, मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
एमएलसी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि छात्रों को संस्कार और आधुनिक शिक्षा दोनों का समावेश मिलना चाहिए। उन्होंने विद्यालय के स्मार्ट अप फोल्वारिका और इको पेन की सराहना करते हुए भविष्य में भी छात्रों की शिक्षा को और उन्नत बनाने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि सौरभ कुमार ने वार्षिकोत्सव को विज्ञान और सनातन परंपरा का अद्भुत संगम बताया। उन्होंने समुद्र मंथन, इसरो की स्थापना और चंद्रयान मिशन जैसी झांकियों की सराहना की, जो विकसित भारत के भविष्य की झलक प्रस्तुत कर रही थीं।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। छोटे बच्चों ने दादा-दादी और नाती के रिश्तों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। शिवाजी महाराज पर आधारित ‘तानाजी थीम’, दक्षिण भारतीय नृत्य, मिशन मून, और 144 वर्षों बाद आयोजित महाकुंभ की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।
इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह, सुधीर सिंह, राजू कन्नौजिया, छोटेलाल, राजकुमार तिवारी, विनोद सिंह, विपिन, मनोज, राजीव पांडेय, विजय शंकर चौबे, आनंद राय, विवेक कुमार राय, अजय सिंह, सोनू सिंह, निशाद प्रवीन, सीमा सिंह, राम नवल यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।