
होली व रमजान को लेकर पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
चौबेपुर (वाराणसी) होली और रमजान के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए मंगलवार सुबह पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में यह मार्च चौबेपुर थाने से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरा।
पुलिस का यह मार्च चौबेपुर कस्बे से होते हुए चौबेपुर-बाबतपुर मार्ग के रास्ते कादीपुर कलां, चुमकुनी, बनकट शाहपुर, बीकापुर, पर्वतपुर, मुनारी, मंगरहुंआ और लटौनी जैसे महत्वपूर्ण इलाकों तक पहुंचा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने कहा कि त्योहारों को प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं तथा किसी भी अफवाह या उकसावे में न आएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस फ्लैग मार्च में चिरईगांव, जाल्हूपुर, चांदपुर और कैथी चौकी प्रभारी समेत सभी थानों के उपनिरीक्षक, कांस्टेबल और पीआरवी के जवान मौजूद रहे।