
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया को वापस करनी होगी खिताबी ट्रॉफी!
नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया और बिना कोई मैच गंवाए ट्रॉफी जीती। यह भारत की अब तक की 7वीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले 1983 में कपिल देव, 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में एमएस धोनी, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी।
क्यों लौटानी पड़ती है ट्रॉफी?
आईसीसी इवेंट्स में दी जाने वाली ट्रॉफी विजेता टीम के पास कुछ समय के लिए ही रहती है और बाद में इसे आईसीसी को लौटा दिया जाता है। जब अगला टूर्नामेंट होता है, तो वही ट्रॉफी नए विजेता को दी जाती है। हालांकि बायलेटरल सीरीज में ऐसा नहीं होता—जो टीम सीरीज जीतती है, वह ट्रॉफी अपने पास रखती है।
आईसीसी हर टूर्नामेंट से पहले एक समान दिखने वाली दो ट्रॉफियां तैयार करता है—एक ट्रॉफी विजेता टीम को समारोह में दी जाती है और बाद में लौटानी पड़ती है, जबकि दूसरी ट्रॉफी स्थायी रूप से चैंपियन टीम को मिलती है। भारतीय टीम द्वारा जीती गई सभी आईसीसी ट्रॉफियां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम स्थित BCCI के हेड ऑफिस में सुरक्षित रखी जाती हैं। इसके अलावा, भारतीय टीम द्वारा जीती गई अन्य द्विपक्षीय सीरीज की ट्रॉफियां भी वहीं संग्रहित हैं।