
उत्तर प्रदेश के कोटेदार जल्द करेंगे काम रोको आंदोलन-गिरीश तिवारी
(रिपोर्ट वीरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) आल इण्डिया फेयर प्राइज शाप डीलर एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने झाँझुपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रदेश के कोटेदार झूठी तसल्ली से तंग आ चुके हैं। जल्द ही काम रोको आंदोलन पूरे प्रदेश में किया जायेगा। तमाम आश्वासन के वावजूद भी अभी तक प्रदेश के कोटेदारों का कमीशन नहीं बढ़ा। वर्तमान कमीशन पूरे देश में सबसे कम उत्तर प्रदेश के कोटेदारों का हैं।
सरकार आश्वासन देती है। लेकिन आज तक कमीशन नहीं बढ़ाया। जिससे कोटेदारों की स्थिति काफी ख़राब होती जा रही है। ऊपर विभागीय शोषण के शिकार बनते जा रहे हैं। यह हाल पूरे प्रदेश में हैं। सरकार कोटेदार को तमाम सुविधाएं गिनाती है। लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है। समय से कमीशन तक नहीं मिलता है दो चार महीने बाद कमीशन आता है कोटेदारों के खाते में विधानसभा में मंत्री जी द्वारा बताया गया कि सी एस सी सेन्टर खुले है कोटेदार के छोटे सिलेंडर दिया गया है बिजली बिल जमा कराया जाता है अन्य सामान बेचने के आदेश जारी किए गये हैं।जबकि यह सच्चाई से कोसों दूर है। इन चारों में कुछ नहीं कोटेदार को आज तक मिला। सरकार झूठें बातें विधानसभा पटल पर रखा हैं। अब कोटेदार यह सब बर्दाश्त नहीं करेगा। जल्द ही प्रदेश कमेटी जिला अध्यक्ष एवं कोटेदारों की बैठक करके काम रोको प्रस्ताव पारित किया जायेगा।
दिल्ली में 28 मार्च को राष्ट्रीय कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश कमेटी की बैठक लखनऊ में बुलाई जायेगी।उसी में निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए सभी जिला अध्यक्ष अपने अपने जिलों में तैयारी शुरू कर दें। बैठक में प्रदेश सचिव अजय जायसवाल जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा, जिला महासचिव अशोक कुमार संरक्षक पारस नाथ मिश्र ब्लाक अध्यक्ष चोलापुर दिलीप गिरि ब्लाक अध्यक्ष चिरईगांँव हरिशंकर यादव दिनेश जायसवाल, सेवापुरी राजू यादव, तमाम कोटेदार उपस्थित थे।