बेटियों की सुरक्षा को लेकर राजातालाब तहसील पर जोरदार प्रदर्शन

निर्भया दिवस पर महिला यौन हिंसा के खिलाफ निकाली जन आक्रोश साईकिल रैली

मिर्जामुराद (राजातालाब) निर्भया दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श नागेपुर से सैकड़ों महिलाओं और बालिकाओं ने घरेलु महिला हिंसा, लैंगिक भेदभाव, यौन उत्पीड़न व शराब बिक्री के खिलाफ साइकिल रैली निकाली।

आशा ट्रस्ट व लोक समिति द्वारा आयोजित जन आक्रोश साइकिल रैली में आराजीलाइन और सेवापुरी ब्लाक के दर्जनों गांँव से आई सैकड़ों महिलायें और बालिकायें नागेपुर स्थित लोक समिति आश्रम पर जुटी। नागेपुर से प्रारम्भ हुई साइकिल रैली मेंहदीगंज, बीरभानपुर, कचनार, राजातालाब बाजार और आराजीलाइन ब्लाक मुख्यालय होते हुये राजातालाब तहसील पर पहुंँची। हाथ में तख्ती-बैनर लिये लोगों ने तहसील गेट पर बालिकाओं और महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने महिला हिंसा बंद करो, छेड़खानी पर रोक लगाओ, शराब बेचना बंद करो, चुप नही रहना हैं हिंसा नहीं सहना हैं। भेदभाव मिटायेंगे नया समाज बनायेंगे आदि नारे लगाये।

इस दौरान यूपी की बेटी निर्भया को श्रद्धांजलि देने के साथ ही महिला हिंसा को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया गया। प्रतिरोध सभा में लोगों ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों के साथ प्रतिदिन छेड़खानी,लैंगिक भेदभाव,यौन हिंसा की घटनाएं हो रही है। इसे सरकार और समाज को कड़ाई से रोकना होगा। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम प्रेषित 11 सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार श्वेता मिश्रा को सौंपा गया।लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि हर गांँव व शहर में आये दिन बालिकाओं और महिलाओं के साथ हिंसा छेड़खानी व दुराचार की घटनायें हो रही हैं।

सरकार को इन हैवानों के खिलाफ कठोर कारवाई करनी चाहिये। महिला हिंसा के खिलाफ पिछले 25 नवम्बर से आराजी लाइन्स और सेवापुरी ब्लाक के 80 गांँवो में जनजागरूकता रैली, नुक्कड़ सभा, रैली, जुलूस, कैंडल मार्च, थाना भ्रमण आदि के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया।रैली का नेतृत्व सोनी, अध्यक्षता अनीता, संचालन सरोज व धन्यवाद ज्ञापन आशा ने किया।

जन आक्रोश रैली में सीमा, मंजिता, मधुबाला, शमांबानो, प्रेमा, विद्या, प्रीति, श्यामसुन्दर, रामबचन, प्रेमा,चंद्रकला, मैनब,बेबी, राजकुमारी,सुनील, सरोज,शीला,आशा रानी,शिवकुमार,विद्या,मनीष, पंचमुखी, सुनील, अवनीश, शमा बानो समेत अन्य शामिल रहे।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे