
वाराणसी कचहरी में धूमधाम से हुआ होली मिलन समारोह
वाराणसी कचहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व सचिव प्रशासन व महामंत्री पद के प्रत्याशी अनूप कुमार सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कचहरी के सम्मानित अधिवक्ताओं के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राघवेंद्र चौबे (महानगर अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी), अशोक कुमार (उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी), संतोष सैनी, राजू यादव (पूर्व महानगर अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी), दीपक यादव ललन (पूर्व महासचिव, समाजवादी पार्टी), आजाद सिंह पटेल (पूर्व प्रत्याशी, समाजवादी पार्टी) और हरिशंकर सिंह (पूर्व अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश) जैसे कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल हुए।
सभी ने एक-दूसरे को रंग, अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं और आयोजन के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भोज का आनंद लिया।
कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डीपी एडवोकेट, रवि प्रकाश श्रीवास्तव रवि एडवोकेट और विपिन प्रताप सिंह सोनू एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम की सफलता में सभी प्रतिभागियों का योगदान सराहनीय रहा।