
अमन यादव ‘अन्नू भैया’ बनाए गए युवजन सभा के प्रदेश सचिव, लोगों ने दिया बधाई
(रिपोर्ट विवेक राय)
मिर्जामुराद (वाराणसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के संस्तुति पर ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत और 2027 में विधानसभा चुनाव के तैयारी को देखते हुए।युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि द्वारा सेवापुरी विधानसभा के शिवरामपुर गांव निवासी युवा नेता अमन यादव ‘अन्नू भैया को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया।अमन को युवजन सभा का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर सेवापुरी के युवाओं में खुशी दौड़ पड़ी।
अमन के आवास पर पहुंचकर पार्टी के नेताओं व युवाओं ने बधाई दिया।इस दौरान अमन ने कहां है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में पार्टी ने जो जिम्मेदारी दिया है उसको निस्वार्थ भाव से पालन करुंगा।बधाई देने वालों में वाराणसी के सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़ पहलवान’, जिला सचिव राम सुंदर यादव, सेवापुरी विधानसभा अध्यक्ष पाखंडी बिन्द, प्रवीण पटेल, प्रिंस जायसवाल, रोहित सिंह, बालगोविंद बिन्द, रिंकू यादव, गौरव पटेल, अनिल कुमार, सुजीत मास्टर, अनिल, सत्यम विश्वकर्मा समेत दर्जनों लोग रहे।