
सोशल ऑडिट का कार्य हुआ संपन्न
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम सभा सुंगुलपुर में कार्यों का उल्लेख व निरीक्षण किया गया। जिस उपरांत मनरेगा के सभी कार्यों का सोशल ऑडिट किया गया। साथ ही वृद्धा पेंशन एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के घर-घर जाकर सत्यापन भी किया गया। साथ ही मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी वृद्धि की मांग किया। वहीं ग्राम पंचायत के सभी किये गये कार्य पूर्ण पाये गये जिसमें ग्रामीणों ने सभी विकास कार्यों की खूब सराहना किया।
जिसमें मौजूद अपर निर्देशक सोशल ऑडिट बी के भागवत, जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर शारदानंद पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी चोलापुर शिवनारायण सिंह, ब्लाक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर प्रतिभा कुमारी मौर्या, और सहयोगी ओम प्रकाश सिंह चौहान, बेचू लाल, रामवृक्ष प्रसाद, उषा देवी एवं ग्राम प्रधान साधना सिंह, ग्राम पंचायत सचिव हिना पाण्डेय, समाज कल्याण MI एम.आई. अमित कुमार, रोजगार सेवक प्रेम नारायण, मनीष सिंह, नरेगा मेठ सुनीता देवी, मोहन चौबे, रविकांत सिंह, जोखन राम, गिरधारी गुप्ता, महावीर यादव, रतन खैरवार आदि ग्रामवासी लोग उपस्थित रहे।