
जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसान मेले का आयोजन
वाराणसी जनपद के चिरईगाॅव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटहना में नमामि गंगे योजना के तहत किसान मेले का आयोजन कृषि विभाग और सिंफेड संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने किसानों से जैविक खेती को बढ़ावा देने और रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशको के उपयोग न करने की अपील की और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन बीटीएम अनिल सिंह द्वारा किया गया।
सहायक विकास अधिकारी कृषि डाक्टर राजशेखर ने बीजामृत,जीवामृत दसपर्णी अर्क आदि को घर पर बनाकर जैविक खेती करने और उससे उत्पादित फसल को मार्केट में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाए जाने की विस्तृत जानकारी दी।जैविक उत्पाद की अधिक से अधिक मार्केटिंग कराए जाने को लेकर संस्था को निर्देशित किया।
सिम्फेड संस्था के चिरईगाॅव ब्लाक प्रोजेक्ट हेड ऋषिकेश यादव ने किसानों को जैविक उत्पाद की मार्केटिंग, ब्रांडिंग एवं प्राइसिंग पर विस्तृत जानकारी दी।खुटहना के ग्राम प्रधान सुनील यादव ने किसानों को जैविक खेती अपनाने की अपील की।कार्यक्रम का समापन संस्था सिम्फेड के ब्लॉक प्रोजेक्ट हेड ऋषिकेश ने किया।
मेले में आठो ब्लॉक द्वारा स्टाल भी लगाया गया था जिसपर विभिन्न प्रकार के जैविक उत्पाद रखे गए थे जो कृषकों द्वारा ही तैयार किया गया था।कार्यक्रम में कृषि प्राविधिक सहायक अमित सिंह, दिनेश कुशवाहा,सत्यकाम मिश्रा, अनुज प्रताप सिंह, जयशंकर यादव, मयंक सिंह, अभिषेक सिंह, ममता, आरती, सोनी के साथ विकासखंड के सैकड़ों कृषकों ने मेले में प्रतिभाग किया।