
अंबेडकर शक्ति युवा संगठन और नेशनल इक्वल पार्टी का मुर्दाहा गांव में कार्यक्रम संपन्न
वाराणसी। अंबेडकर शक्ति युवा संगठन और नेशनल इक्वल पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में मुर्दाहा गांव में एक कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान संजय जी ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में शशिप्रताप सिंह उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि शशिप्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, “जो व्यक्ति गरीबों, मजलूमों, शोषितों, पीड़ितों, मजदूरों, लाचारों, जरूरतमंदों और अशिक्षितों की सच्चे मन से सेवा करता है, वही सच्चा बाबा साहब और देशभक्त है। बाकी सब बाबा साहब की प्रतिमा और फोटो से केवल वोट की राजनीति करते हैं, जो कि एक प्रकार का पाप है।”
आयोजन कर्ता और अंबेडकर शक्ति युवा संगठन के अध्यक्ष अजय आर्या ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने और समाज के उपेक्षित वर्ग की सेवा करने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर नेशनल इक्वल पार्टी के संयोजक शशिप्रताप सिंह, महिलामंच की अध्यक्ष दीदी वंदना सिंह, महासचिव एवं प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल, महासचिव सुमन सिंह, गौतिमा जी, शरद सिंह, पूर्व सेलटैक्स कमिश्नर आर. के. प्रसाद, जितेंद्र सिंह पटेल, राजू पटेल, सतीश पटेल, दिनेश पटेल, प्रमोद जी, योगेंद्र जैसवार, संजय प्रधान, अरविंद सिंह, दिनेश यादव और गायक सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे।