
दी इमर्जिंग युवा फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर,कई लोगों ने दिया अपना रक्त
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- दी इमर्जिंग युवा फाउंडेशन द्वारा भारत की आध्यात्मिक राजधानी काशी में रक्तदान उत्सव (ब्लड डोनेशन कार्निवल) के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य समाज में रक्तदान की संस्कृति को विकसित करना एवं रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने के महत्व को समझाना है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयुष ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार डॉ दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरु की गरिमामयी उपस्थिति रही हम सभी को उन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से अभिभूत किया।
उन्होंने कहा बनारस में पहले रक्तदान शिविर का आयोजन करना एक चुनौती पूर्ण काम था,लेकिन आज ऐसे रक्तदान उत्सव जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से रक्तदान प्रक्रिया में सुधार हुआ है उन्होंने अपने अगाध ऊर्जा से सभी प्रतिभागी एवं रक्तदाताओं को ऐसे सामाजिक एवं हितकारी कार्यों के लिए प्रेरित किया हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप अग्रहरि महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी वाराणसी भी उपस्थित रहे उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए रक्तदान करने के लाभ और आवश्यकता के विषय में बताया और सभी को ऐसे पुण्य कार्यों के लिए प्रेरित किया | अतिथियों का स्वागत संस्था के चेयरपर्सन सुयश अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह देकर किया |
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप पीयूष मोर्डिया (एडीजी) उपस्थित थे एवं उन्होंने ने सबको प्रेरित करते हुए रक्तदान किया | राजेश कुमार सिंह अपर पुलिस आयुक्त (अपराध),प्रमुख उद्यमी संतोष कुमार अग्रवाल,रजत जायसवाल अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं अवनीश श्रीवास्तव,महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा वाराणसी की विशेष उपस्थिति रही |
इस भव्य रक्तदान उत्सव में न्यूबर्ग डायग्नोसटिक्स के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और डॉ मांसी सर्राफ के द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर के माध्यम से सेवा प्रदान की गई | दी इमर्जिंग युवा फाउंडेशन के चेयरमैन सुयश अग्रवाल एवं संयोजक यशवर्धन अग्रवाल और अभिषेक डे का था | कार्यक्रम में विशेष रूप से अमित अग्रवाल (रोटरी वाराणसी शाइन),अत्यूष रस्तोगी,आयुष जैन,शशांक शेखर शुक्ला,अदिति अग्रवाल,अतुल सिंह,शशांक चौरसिया,हर्षित केसरवानी, पुष्कर जायसवाल विशिष्ट तौर पर उपस्थित रहे | रक्तदान शिविर में 300 से अधिक रक्त यूनिट का संचयन हुआ ||