
सोनकर समाज द्वारा प्रगतिशील सोनकर धर्मशाला का हुआ भव्य उद्घाटन,धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- सोनकर समाज द्वारा टकटकपुर,महावीर मंदिर वाराणसी में “प्रगतिशील सोनकर धर्मशाला” का भव्य उद्घाटन एवं होली मिलन समारोह अत्यंत गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ | यह आयोजन सामाजिक एकता, संस्कृति,सेवा और समरसता का प्रतीक बना धर्मशाला निर्माण का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाना और जनसेवा को साकार करना है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.पी.सिंह सोनकर (सेवानिवृत्त अधिकारी,डी.एल. डब्लू.) ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया जबकि अध्यक्षता लक्ष्मण प्रसाद सोनकर (पूर्व अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त अधिकारी,नगर निगम) ने की | विशेष सहयोगी के रूप में वी.वी. सोनकर (एस.आई.,उत्तर प्रदेश पुलिस,चौकाघाट) मंच की शोभा बढ़ा रहे थे | कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री कृष्ण कुमार सोनकर,मंजू लाल सोनकर, ओम प्रकाश सोनकर,हरी प्रसाद सोनकर,गौतम सोनकर,कल्लू राम सोनकर एवं प्रो.राजेन्द्र प्रसाद सोनकर जैसे गणमान्य व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही जिन्होंने धर्मशाला निर्माण को समाज के लिए प्रेरक और ऐतिहासिक कदम बताया |
स्वागताध्यक्षगण सच्चिदानंद सोनकर,मनोज सागर सोनकर,मिश्री लाल सोनकर,रामेश्वरी सोनकर, संजय सोनकर और शंकर सोनकर ने अतिथियों के अभिनंदन में प्रमुख भूमिका निभाई वहीं,व्यवस्थापक- संचालक बाबूलाल सोनकर (कोषाध्यक्ष) एवं प्यारेलाल (बोड़ेजी) सोनकर (सदस्य) ने आयोजन की रूपरेखा को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया | सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं और बच्चों की सहभागिता ने आयोजन को जीवंत और भावनात्मक बना दिया बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत,नृत्य एवं नाटक दर्शकों को भाव-विभोर कर गए | प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने इस आयोजन को समाज के कोने-कोने तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,जिनका आयोजकों ने विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया |
कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष राजकुमार सोनकर ने सभी सम्मानित अतिथियों,सहयोगियों, कलाकारों, पत्रकारों एवं क्षेत्रीय जनमानस के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह धर्मशाला समाज की एकता, संस्कृति और सेवा भावना का प्रतीक है हम सभी को इससे प्रेरणा लेकर सामाजिक जागरूकता की दिशा में सतत कार्य करते रहना चाहिए |
कार्यक्रम का समापन होली की मंगलकामनाओं और प्रेम,सौहार्द व सामाजिक समरसता के संकल्प के साथ हुआ ||