उत्तर प्रदेश के 8 वर्षों में चतुर्मुखी विकास — केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के 8 वर्षों में चतुर्मुखी विकास — केशव प्रसाद मौर्य

 

 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से साझा किया। उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने चतुर्मुखी विकास की ओर कदम बढ़ाया है और सबसे बड़ी उपलब्धि “सुशासन” है।

 

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि 8 साल पहले प्रदेश में गुंडागर्दी और दंगों का माहौल था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अब यह राज्य अपराध मुक्त और विकासशील बन चुका है। सख्त कानून-व्यवस्था के कारण आज प्रदेश की जनता सुरक्षित महसूस कर रही है।

 

बेरोजगारी दर में गिरावट

उन्होंने बताया कि 2016 में प्रदेश की बेरोजगारी दर 18% थी, जो अब घटकर मात्र 2.5% रह गई है। पिछले 8 वर्षों में 8 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां योग्यता के आधार पर दी गई हैं, जिससे युवाओं को रोजगार मिला है।

 

गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण

देशभर में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकाले गए हैं, जिनमें से 6 करोड़ उत्तर प्रदेश से हैं। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1.56 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

 

वाराणसी में विकास कार्य

पिछले 8 वर्षों में वाराणसी में 40,536 करोड़ रुपये की लागत से 458 विकास परियोजनाएं पूरी की गई हैं, जबकि 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इनमें सड़क, पुल, सीवरेज, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा और पर्यटन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 877.65 करोड़ रुपये की लागत से 34 प्रमुख परियोजनाएं पूरी की गईं। इनमें काशी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर, 720 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गौदौलिया में मल्टीलेवल टू-व्हीलर पार्किंग शामिल हैं।

 

पर्यटन और औद्योगिक विकास

पर्यटन क्षेत्र में 721 करोड़ रुपये की लागत से नमो घाट, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर, सारनाथ लेजर एंड साउंड शो सहित 30 परियोजनाएं पूरी की गईं।

1,33,959 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गईं, जिससे 5,10,434 लोगों को रोजगार मिला। ओडीओपी (One District One Product) योजना के तहत 430 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया।

 

महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य क्षेत्र

मुख्यमंत्री कन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत हजारों महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में 1,870 करोड़ रुपये की लागत से होमी भाभा कैंसर अस्पताल, बीएचयू में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जैसी 43 परियोजनाएं पूरी की गईं।

 

शिक्षा के क्षेत्र में विकास

प्रदेश में 30 नए डिग्री कॉलेज, 20 नए आईटीआई और 31 नए पॉलिटेक्निक संस्थान खोले गए हैं, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है।

 

विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में सूचना विभाग द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का उद्देश्य आमजन के जीवन स्तर को सुधारना और उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाना है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधायक टी. राम, विधायक डॉ. अवधेश सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम