
थाना परिसर में कूड़े के ढेर में लगी आग
(रिपोर्ट विवेक राय)
मिर्जामुराद (वाराणसी) स्थानीय थाना परिसर में शनिवार की दोपहर नवनिर्मित बैरक के पास कूड़े के ढेर में रहस्यमय ढंग से आग लग गयी।आग की जद में आने से कूड़े के ढेर के बगल में पुलिस द्वारा जब्त कर खड़ी की गई ट्रक के पहिए में भी आग लग गयी।धुंआ उठते देख पुलिसकर्मियों ने बाल्टी से पानी फेंक आग पर काबू पाया।आशंका जताई जा रही कि किसी राहगीर द्वारा अधबुझी बीड़ी या सिगरेट फेंक दिए जाने से आग लगी होगी।