
पीएम ने नमो घाट पर किया काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन
गुलाब की पंखुड़ियों और शंखनाद के बीच गूंजा मोदी-मोदी, महिलाएं बोलीं- जो राम को लाए, हम उनको लाएंगे
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से 2:53 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई नेता एयरपोर्ट पर अगवानी के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग द्वारा अपहरान 3:05 बजे रवाना हुआ। एयरपोर्ट मुख्य गेट से लगायत भारी संख्या में कार्यकर्ता कतार बद्ध होकर फूल वर्षा के साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप बजती रही और प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ता रहा।
इस दौरान प्रधानमंत्री अपने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। वहीं कार्यकर्ता जोश से लबरेज हर हर महादेव के नारे लगाते रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए बाबतपुर ब्रिज एन एच 56 की तरफ आगे बढ़ता रहा। प्रधानमंत्री के अभिवादन से आम कार्यकर्ता प्रभावित रही और प्रसन्न रही। वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा की आज हमलोगों का आना सफल रहा प्रधानमंत्री इतने पास से हमलोंगो का अभिवादन किए हमालोंगो के लिए बहुत खुशी की बात है।एयरपोर्ट के एप्रन पर आगवानी करने वालों में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल,क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,कैबिनेट मंत्री और विधायक अनिल राजभर, विधायक पिंडरा अवधेश सिंह, अजागरा विधायक त्रिभुवन राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।एयरपोर्ट मेन गेट के बाहर कतार बद्ध होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री जेपी दुबे, हौशीला पांडे, ब्लाक प्रमुख हरहुआ विनोद उपाध्याय बब्बू, अरुण मिश्रा बबलू, रविशंकर मिश्रा, दुर्गेश सिंह, मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान सड़क से गुजर रहे एंबुलेंस को पास दिया गया। ताकि मरीज समय से अस्पताल पहुंच सके और उसे समय से स्वास्थ्य लाभ एवं चिकित्सकीय व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना न हो सके।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा जब वाराणसी शहर के लिए रवाना हुआ। उसी समय पीछे की साइड से एक एंबुलेंस आता हुआ दिखाई पड़ा। जिसे देख एंबुलेंस को पास देने के लिए प्रधानमंत्री का काफिला शीघ्र सड़क के किनारे एक साइड हो गया और एंबुलेंस को पास दिया गया। सड़क के किनारे भारी संख्या में खड़े लोगों ने इस संवेदनशीलता को देख तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी क्षेत्र) कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां लगाये गये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल पर जाकर उनका अवलोकन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना आदि के स्टॉल पर जाकर लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। इस दौरान उन्होंने छोटे स्कूली बच्चों से भी संवाद किया। वहीं स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे कार्यों के बारे में भी प्रधानमंत्री ने जानकारी ली। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों को 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए शपथ भी दिलाई।
पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान संबोधन दिया। उन्होंने कहा- देश के सभी लोग विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं तो मेरा भी फर्ज बनता था कि मैं भी इसमें हिस्सा लूं। तो मैं भी आपके सेवक के रूप में आपके सांसद के रूप में आज आया हूं। सरकार जो योजना बनाती है, जिसके लिए बनाती है, वो योजना बिना परेशानी के उसके पास तक पहुंचे। उसे सरकार के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, सरकार को सामने से जाकर काम करना चाहिए। अभी भी खबर मिलती है कि कई लोगों को योजना का लाभ नहीं मिला है। तो हमने तय किया कि हम पता लगाएंगे तो हिसाब-किताब भी मिल जाएगा। ये यात्रा मेरी भी कसौटी है, मेरी भी परीक्षा है। मैं आपसे सुनना चाहता था कि काम हुआ है कि नहीं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हिंदुस्तान का हर आदमी बोलने लगा कि मैं आजादी के लिए काम करता हूं। ये देखकर अंग्रेज भाग गए। आज हम सब ये सोच लें कि हमें देश को आगे ले जाना है। आज ये बीज बो दो तो 2047 में ये वटवृक्ष आपके बच्चों को ही फल देगा। मन बन जाए तो मंजिल दूर नहीं होती। ये काम राजनीतिक नहीं है ये हर आदमी का काम है। मैं प्रधानमंत्री हूं लेकिन मुझे खुशी है कि मैं आज इस यात्रा में आया हूं। अच्छी बात बताने से अच्छाई का वातावरण पैदा होता है। घर में पैसे कम होते हैं तो बच्चों की इच्छा पूरी नहीं कर पाते वैसे ही देश को भी पैसे चाहिए। आज भारत के पास देने की ताकत आयी है। आपने मुझे देश का काम दिया है उसे महादेव की कृपा से मैं जरूर पूरा करूंगा। विकसित भारत के संकल्प को मजबूत कीजिए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश के सभी लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए समय दे रहे हैं, जा रहे हैं। यहां(वाराणसी) के सांसद के नाते मेरा भी दायित्व बनता था कि मुझे भी उस कार्यक्रम में समय देना चाहिए। आज मैं सांसद के रूप में, आपके सेवक के रूप में आप ही की तरह इस यात्रा में हिस्सा लेने आया हूं।”वाराणसी में एक बच्ची ने पीएम मोदी को कविता सुनाई तो पीएम ने खूब तारीफ की। उसके बाद प्रधानमंत्री ने बच्ची से पूछा कि तुम सारी सब्जियां खाती हो तो बच्ची ने कहा कि बस करेला पसंद नहीं है तो पीएम इस बात पर ठहाके लगाते हुए खूब हंसे। बच्ची ने पीएम की तारीख में कविता सुनाई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर 140 करोड़ देशवासी इस संकल्प से भर जाएं कि अब देश को आगे ले जाना है, हर एक की जिंदगी बदलनी है। तो अगले 25 साल में देश विकसित भारत बनके रहेगा। हम आज जो बीज बो रहे हैं, वो अगले 25 साल में वटवृक्ष बन जाएगा। देश विकसित भारत बन जाएगा। इस वट वृक्ष की छाया आपके ही बच्चों को मिलेगी। इसके लिए संकल्प लेना होगा, मन बनाना होगा। मन बन जाएगा तो मंजिल दूर नहीं। विकसित भारत संकल्प यात्रा हम सबका बहुत बड़ा संकल्प है, जिसे हमें सिद्ध करना है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू सहित तमाम गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य नेता वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 के उद्घाटन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन किया। पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन किया। इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा परिसर गूंज उठा। वाराणसी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “आज इस पवित्र नमो घाट पर काशी नगरी में काशी-तमिल संगमम का द्वितीय संस्करण शुरू हो रहा है। वाराणसी इतिहास से भी पुराना है। ये एक ऐसी सभ्यता है जो संपन्न और अद्वितीय है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संबोधन के बाद सीएम योगी ने संबोधन दिया। उन्होंने कहा, “काशी-तमिल संगमम का ये आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का परिणाम है। इससे दक्षिण भारत का उत्तर भारत से अद्भुत संगम हो रहा है। इस आयोजन की परिकल्पना से एक भारत-श्रेष्ठ भारत की चेतना को जागृत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जिस बड़े अभियान को आगे बढ़ाया है, हम सब इसके प्रति आभारी हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन करने के बाद संबोधन दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है, महादेव के एक घर से दूसरे घर आना। तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है मदुरै मीनाक्षी के यहां से काशी विशालाक्षी के यहां आना। इसलिए तमिलनाडु और काशी वासियों के बीच जो प्रेम है, जो संबंध है वो अलग भी है और अद्वितीय भी है। मुझे विश्वास है काशी के लोग आप सभी की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ रहे होंगे। आप जब यहां से जाएंगे तो बाबा काशीविश्वनाथ के आशीर्वाद के साथ-साथ काशी का स्वाद, काशी की संस्कृति और काशी की स्मृतियां भी ले जाएंगे।”बता दें कि काशी तमिल संगमम में पहली बार पीएम के भाषण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल हुआ। पीएम मोदी का हिंदी का भाषण लाइव तमिल में ट्रांसलेट हुआ और नमो घाट पर मौजूद तमिलनाडु के लोगों ने उसे हेडफोन पर सुना।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले वर्ष काशी तमिल संगमम शुरू होने के बाद से ही इस यात्रा में दिनों-दिन लाखों लोग जुड़ते जा रहे हैं। विभिन्न मठों के धर्मगुरू, छात्र, तमाम कलाकार… कितने ही क्षेत्र को लोगों को इस संगमम से आपसी संवाद और संपर्क का एक प्रभावी मंच मिला है। मुझे खुशी है कि इस संगमम को सफल बनाने के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और IIT मद्रास भी साथ आए हैं।”नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस के लिए निकले। वहां रात्रि विश्राम करने के बाद कल यानी18 दिसंबर की सुबह बरेका गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। फिलहाल पार्टी स्तर से कोई सूची नहीं बनाई गई है। मगर माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जानने के लिए पीएम कुछ पदाधिकारियों को अपने पास बुला सकते हैं। 18 को हेलिकाॅप्टर से करेंगे काशी में भ्रमण पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा यात्रा के लिहाज से भी खास है। इसमें 17 दिसंबर को पीएम सभी कार्यक्रम और शहर में सड़क मार्ग से भ्रमण करेंगे। अगले दिन सोमवार को ध्यान में रखते हुए पीएम के सभी भ्रमण हेलिकाॅप्टर से तय किए गए हैं। वे बरेका से से पहले उमरहा और फिर बरकी जाएंगे। यहां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे हवाई मार्ग से ही बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।