
हिंदू नव वर्ष पर साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सौरभ मौर्य ने किया 215वां रक्तदान
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी। स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सौरभ मौर्य ने हिंदू नव वर्ष, विक्रम संवत 2082 के प्रथम दिवस पर अपना 215वां रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव सौमिक सामंत ने भी दसवां रक्तदान कर समाजसेवा में योगदान दिया।
रक्तदान के बाद डॉ. सौरभ मौर्य ने कहा कि हिंदू नव वर्ष का यह पावन दिन भारत के सभी भगवा सनातनियों को समर्पित है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के गणवेश में रक्तदान कर गर्व की अनुभूति होने की बात कही। इस अवसर पर साधना फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारी एवं सहयोगी भी उपस्थित रहे।