
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को दी गई भावभीनी विदाई
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
बरसठी। श्री गणेश विद्यापीठ इंटर कॉलेज, भन्नौर के प्रधानाचार्य वीरेंद्र श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य श्रीवास्तव के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अनुशासन और शिक्षा के माध्यम से न केवल विद्यालय की नींव को मजबूत किया, बल्कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त किया।
विद्यालय प्रबंधक और शिक्षकों ने श्री श्रीवास्तव को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान माहौल भावुक हो गया और शिक्षकों व विद्यार्थियों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
अपने संबोधन में श्री श्रीवास्तव ने कहा, “मैं भले ही आज सेवानिवृत्त हो रहा हूं, लेकिन विद्यालय और छात्रों के हित में हमेशा योगदान देने के लिए तत्पर रहूंगा।”
समारोह में विद्यालय के शिक्षक जय प्रताप सिंह, निर्मल कुमार त्रिपाठी, विपिन कुमार, शैलेश सिंह, राजकुमार सिंह, रामचंद्र सिंह, सुनील कुमार यादव, संजय सिंह, अजय सिंह, विजय प्रताप सिंह, जिलेदार, रानी सोनकर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।