
गंगा संरक्षण अभियान: जनभागीदारी से जल संरक्षण की अलख
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
प्रयागराज। नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा पखवाड़े के अवसर पर संगम तट पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें संयोजक राजेश शर्मा ने जल संरक्षण और गंगा स्वच्छता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और कार्यशक्ति के चलते “कैच द रेन” अभियान एक सशक्त जन-आंदोलन का रूप ले चुका है। गंगा जल हमारी संस्कृति की धरोहर है, जिसे स्वच्छ और अविरल बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्वच्छ गंगा कोष में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह योगदान न केवल नदी के पुनरुद्धार में सहायक होगा, बल्कि गंगा के प्रति आस्था और समर्पण का प्रतीक भी बनेगा।
संयोजक श्री शर्मा ने पर्यटकों को गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और वृहत वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाने से शुद्ध वातावरण मिलेगा और जल संरक्षण में मदद होगी।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी नमामि गंगे विभाग, गंगा विचार मंच, मां गंगा सेवा समिति प्रयागराज के सचिव रंजन शर्मा, अर्जुन शर्मा, मुकेश जी, नगर गंगा समिति के सदस्य तथा राजस्थान से आए सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।