
ग्रामीणों को राहत, रेलवे ने दिया वैकल्पिक मार्ग बनाने का आश्वासन
चौबेपुर (वाराणसी)। चौबेपुर-बाबतपुर मार्ग पर कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बन रहे ओवर ब्रिज के कारण स्थानीय ग्रामीणों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस निर्माण कार्य के चलते ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है, जिससे किसान, छात्र और व्यापारी सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
इसी समस्या को लेकर परानापुर के प्रधान पति जयश्याम यादव और चौबेपुर ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल ने रेलवे पूर्वोत्तर मंडल के परियोजना प्रबंधक कौशलेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने वैकल्पिक मार्ग की तत्काल व्यवस्था करने की मांग रखी, जिससे उनकी दैनिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रह सकें।
गांव के लोगों का कहना है कि ओवर ब्रिज का निर्माण आवश्यक है, लेकिन इसके चलते जो अस्थायी समस्या उत्पन्न हुई है, उसे हल करने की भी जरूरत है। किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है, जिससे उनकी फसलों की देखभाल प्रभावित हो रही है। वहीं, छात्रों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है, क्योंकि वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।
व्यापारियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनके लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो गई है। छोटे दुकानदारों की बिक्री प्रभावित हो रही है, जिससे उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने जल्द ही वैकल्पिक मार्ग बनाने का आश्वासन दिया है। परियोजना प्रबंधक कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए जल्द ही एक अस्थायी मार्ग तैयार किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।
इस बैठक में पूर्व प्रधान कमलेश यादव, जिला उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सोनू सेठ सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि निर्माण कार्य की गति को तेज किया जाए और ग्रामीणों को जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग प्रदान किया जाए।
रेलवे प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने इसे सकारात्मक कदम बताया है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध करा दिया जाता है, तो उनकी परेशानियां काफी हद तक कम हो जाएंगी। ग्रामीणों ने आशा जताई कि प्रशासन अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेगा और शीघ्र ही समाधान निकालेगा।