
हाथ में उपाधि मिलते ही खिल उठा चेहरा, झूम उठी जान्हवी
मिर्जामुराद। सिर पर साफा गले मे दुपट्टा और हाथ में उपाधि के साथ मन में नए पथ का आगाज।बीएचयू के 103 वें दीक्षा समारोह के दौरान इकोनामिक्स में परास्नातक (पीजी) की उपाधि (डिग्री) हाथ में पाते ही कुछ यैसा ही महसूस कर छात्रा जान्हवी सिंह का चेहरा खिल उठा।खुशी से हवा में उड़ान भर झूम उठी।
मिर्जामुराद निवासी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’ की बेटी जान्हवी सिंह हाईस्कूल तक गांव में शिक्षा ग्रहण करने के बाद सीएचएस से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर बीएचयू में दाखिला ली।बीएचयू से ही में यूजी-पीजी की पढ़ाई कर प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।बीएचयू के एनसीसी बटालियन में अंडर आफिसर भी रही।छात्रा इस समय सारनाथ से बीटीसी करने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।
बीते वर्ष 2020 में विश्व बाल दिवस पर मिशन शक्ति के तहत जान्हवी एक दिन के लिए मिर्जामुराद थाना की थानाप्रभारी (एसएचओ) भी बनी रही।जान्हवी का छोटा भाई आर्यन प्रताप सिंह (प्रिंस) दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकाम की पढ़ाई कर रहा हैं।मीडियाकर्मियों, जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने ग्रामीण क्षेत्र से निकली प्रतिभावान छात्रा को बधाई दी।