
हर बच्चे को शिक्षा दिलाना हमारा संकल्प है” — नागेन्द्र सरोज
चोलापुर (वाराणसी)। “शिक्षा कोई विकल्प नहीं, यह हर बच्चे का अधिकार है,” यह संदेश देते हुए चोलापुर ब्लॉक में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत व्यापक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र सरोज के नेतृत्व में उच्च प्राथमिक विद्यालय मुनारी और प्राथमिक विद्यालय मुनारी के शिक्षकों व सैकड़ों विद्यार्थियों ने गांव-गांव जाकर लोगों को अपने बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया।
रैली में शामिल छात्रों और शिक्षकों ने हाथों में स्लोगन कार्ड लेकर और नारे लगाकर शिक्षा का महत्व समझाया। “कोई बच्चा न छूटे, सब बच्चे स्कूल पहुंचे”, जैसे नारों से गांव की गलियां गूंज उठीं। रैली का उद्देश्य था कि शिक्षा के अधिकार को हर परिवार तक पहुंचाया जाए और हर बच्चे को परिषदीय विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाए।
खंड शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र सरोज ने मौके पर ही पांच बच्चों का नामांकन कर एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने नामांकित छात्रों को पाठ्यपुस्तकें वितरित कर पुस्तक वितरण अभियान का भी शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे घर-घर जाकर संपर्क करें और यह सुनिश्चित करें कि गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। सरोज ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि इस सत्र में नामांकन में उल्लेखनीय वृद्धि हो, इसके लिए प्रत्येक शिक्षक विशेष प्रयास करे।”
रैली में राज्य संदर्भदाता समूह के सदस्य डॉ. कुंवर भगत सिंह ने भी सहभागिता की, जिससे कार्यक्रम को अतिरिक्त ऊर्जा मिली। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह, रवींद्र यादव, एआरपी पुनीत कुमार सिंह, अरविंद दीक्षित, मंटू प्रसाद, समर बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।
इस जनजागरूकता रैली ने गांव में शिक्षा के प्रति उत्साह का नया संचार किया और यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, और समाज का दायित्व है कि हर बच्चे को विद्यालय तक पहुंचाया जाए।