
सनातन धर्म और राष्ट्रहित में करें अपने मत का प्रयोग : खुशबू गुप्ता
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जय भारत मंच काशी प्रांत के वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णानंद पांडेय ने देशवासियों से अपील की है कि आगामी चुनावों में अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करें। उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे दल या प्रत्याशी का चयन करना चाहिए जो सनातन धर्म, हिंदुत्व और राष्ट्रहित के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा हो।
वहीं, मातृ शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही खुशबू गुप्ता ने भी देशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे कभी भी ऐसे राजनैतिक दल या प्रत्याशी को मत न दें जो हिंदू सनातन धर्म, देवी-देवताओं, धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं का विरोध करता हो, चाहे वह प्रत्याशी किसी का निकट संबंधी ही क्यों न हो। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि धर्म रक्षा ही देश रक्षा है, और इसके लिए सभी को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए।
जय भारत मंच काशी प्रांत के मंत्री सुजीत गुप्ता ने भी अपील करते हुए कहा कि सभी सनातन धर्मावलंबी यह संकल्प लें कि वे किसी भी ऐसे व्यक्ति या पार्टी को वोट नहीं देंगे जो सनातन धर्म के विरोध में हो। उन्होंने कहा, “यदि हम एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, लेकिन यदि बंट जाएंगे तो संकट में पड़ जाएंगे।”
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि देश की संस्कृति, परंपरा और धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर अपने मत का प्रयोग करना समय कीमांग है।