
“आप का स्वास्थ्य” पत्रिका का हुआ भव्य विमोचन
देहरादून। इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन (IMA) मुख्यालय की राष्ट्रीय पत्रिका आप का स्वास्थ्य का विमोचन देहरादून में आयोजित कार्यकारिणी बैठक के दौरान भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीलीप भानुशाली एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर. वी. अशोकन ने संयुक्त रूप से पत्रिका का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में पत्रिका की संपादक डॉ. रितु गर्ग, सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी, सह-संपादक डॉ. सी. पी. सिंह, डॉ. अरविंद शर्मा एवं परामर्श संपादक प्रो. डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस विशेष मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. अनिल कुमार नायक, डॉ. जयंति लेले, डॉ. पीयूष जैन, डॉ. अशोक राय किलकारी, डॉ. एस. पी. सिंह, डॉ. पी. के. तिवारी, डॉ. भानुशंकर पांडेय, डॉ. संजय गर्ग, डॉ. संजय पटेल, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ फार्मासिस्ट संपूर्णानंद पांडेय सहित अनेक गणमान्य चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ प्रेषित कीं।
IMA के इस पहल को स्वास्थ्य क्षेत्र में सकारात्मक संवाद स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।