
(रैली से प्रेरित होकर दस बच्चों ने विद्यालय में कराया दाखिला)
मिर्जामुराद (वाराणसी)। आराजी लाइन के खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को कंपोजिट विद्यालय मिर्जामुराद व प्रतापपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिर्जामुराद के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई।रैली को हरी झंडी दिखकर खंड शिक्षा अधिकारी ने रवाना किया।रैली प्रतापपुर, भिखीपुर व मिर्जामुराद बाजार होते हुए स्कूल पर आकर समाप्त हुआ।रैली में बच्चे हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे और नारे लगा रहे थे पढ़ी-लिखी लड़की, रोशनी है घर की, आधी रोटी खाएंगे स्कूल पड़ने जरूर जाएंगे, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ, एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया।
आदि नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे।भम्रण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी व समस्त अध्यापकगण एक-एक ग्रामवासियों से मिलकर अधिक से अधिक परिषदीय विद्यालयों में बच्चे के दाखिला के लिए प्रेरित कर रहे थे और विद्यालय में बच्चों को मिल रही एक से बढ़कर एक सुविधाओं के बारे में बता रहे थे।वही भ्रमण के दौरान दस अभिवावक प्रेरित होकर अपने बच्चों का तुरंत ही दाखिला भी विद्यालय में कराएं।
रैली में एस.आर.जी कुंवर भगत सिंह, पूर्व एआरपी अनिल तिवारी, शिक्षक संकुल कर्तानंद मिश्रा, बसन्त लाल, प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनु महेश्वरी, रितु गोयल, अजमत फातिमा, मंजू मिश्रा, वीरेंद्र दुबे, शीला यादव, अन्नपूर्णा जायसवाल, दीपमाला चौरसिया समेत समस्त अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रही।