
दानगंज विकासखंड चोलापुर में रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शहीदों के सम्मान में मेरा माटी मेरा देश कलश यात्रा विभिन्न गांव के ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधित्व में गांव से चलकर स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचा । चोलापुर खंड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की पहल पर शहीदों के सम्मान में जहां पूरे देश में मेरा माटी मेरा देश कलश यात्राका कार्यक्रम चल रहा है ।वहीं चोलापुर ब्लॉक मुख्यालय अंतर्गत सभी गांव से आम जन मानस ने अपने-अपने घरों के मिट्टी व अक्षत को अमृत कलश में डालकर अपने ग्राम प्रधानों को सौंपा ।यह मिट्टी अमृत कलश यात्रा के माध्यम से शहीदों के सम्मान में लखनऊ पहुंचाया जाएगा । वही चोलापुर ब्लॉक मुख्यालय पर भारी संख्या में पहुंचे अमृत कलश यात्रा के लोगों को सेना के जवानों ने हाथ में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय उद्घोष के व बैण्ड बाजा के साथ उत्साहवर्धन करते रहे |अमृत कलश यात्रा में पहुंचे लोगों ने भारत माता की जय उद्घोष के साथ ही अमृत कलश को खंड विकास अधिकारी के समक्ष सम्मान पूर्वक समर्पित कर दिया |अमृत कलश यात्रा में श्याम नारायण सिंह खंड विकास अधिकारी एडीओ प्रमोद पाठक ग्राम पंचायत अधिकारी उपेंद्र दीक्षित बेनीपुर कलाँ प्रधान हरिलाल चौहान, प्रधान पति मंगौलेपुर सुनील कुमार, ग्राम प्रधान अजीत सिंह उर्फ (नन्हकू ), ग्राम प्रधान राम राजभर, प्रधान प्रतिनिधि खरदहाँ राधेश्याम, महदाँ प्रधान पति मनोज सिंह टिसौरा प्रधान पति संजय यादव जनप्रतिनिधि दीपक सिंह रोजगार सेवा के मनीष सिंह विनोद कुमार मनोज कुमार सफाई कर्मियों में अखिलेश विजय जमालुद्दीन राकेश समेत दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।