
किसानों ने अर्पित की अन्न की देवी को पहली फसल – धान के बालियो से हुआ माता का भव्य श्रृंगार,धान की बालियो से सजा मंदिर प्रांगण |
प्रशाद स्वरूप धान की बाली का वितरण मंगलवार को |
(सन्तोष कुमार सिंह )
वाराणसी : – अन्न की देवी कही जाने वाली माँ अन्नपुर्णा का 17 दिवसीय महाव्रत का सोमवार को उद्यापन के साथ समापन हुआ | 17 दिन 17 गांठ व 17 धागे के इस कठिन महाव्रत में भक्त एक समय का ही फलहार करते हैं किसी ने 51 तो किसी ने 501 फेरी मां को अर्पित किया |
मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया महाव्रत के समापन के दिन मां के दरबार को 21 कुंतल धान की बालियों से सजाया गया है मां अन्नपूर्णा के 17 दिवसीय महाव्रत का आज हुआ उद्यापन, किसानों ने अर्पित की अन्न की देवी को पहली फसल | मंदिर के अर्चक ने मध्याह्न भोग आरती में माँ को स्नान कराया,नूतन वस्त्र,आभूषण धारण करा कर धान की बालियों से भव्य श्रृंगार कर आरती उतारी। आरती के बाद आम भक्तों के दर्शन के लिए पट खोल दिया गया | माँ का दरबार धान की बालियों से सजाया गया है पूर्वांचल के किसान अपने खेत की पहली फसल माँ को अर्पित कर आशीर्वाद लेते दिखे।भक्तों की लगी रही लम्बी कतार यही धान की बाली दूसरे दिन मंगलवार को प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया जाएगा जिसे श्रद्धालु अपने अन्न के भंडार में रखते है |
महंत शंकर पूरी ने बताया कि हिंदू धर्म में देवी अन्नपूर्णा का विशेष स्थान है मान्यता है कि जिस घर में भगवती का वास होता है वहां हमेशा अन्न के भंडार भरे रहते हैं उन्होंने कहा कि इस महाव्रत से किसी भी तरह का दुख-कष्ट दूर हो जाता है ||