
श्री संकट हरण हनुमान मन्दिर में मान्यन्ता है जो भी लोग सच्चे मन से मांगते है उनकी मनोकामना बजरंगबली के दरबार में पूर्ण हो जाता है- स्वामी कन्हैया महाराज ||
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- जनपद के बरेका में रेलवे अंडर पास स्थित अति प्राचीन श्री संकट हरण हनुमान मन्दिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल शुक्रवार कों अखंड रामायण पाठ प्रारम्भ हुआ जो की 12 अप्रैल शनिवार कों समापन किया गया | अखण्ड रामायण पाठ समापन के उपरांत मन्दिर परिसर में किया गया भव्य विशाल भण्डारा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन जिसमे हजारों की संख्या में भक्त हुए शामिल और सभी भक्तो तथा राहगीरो ने दिन में शरबत के साथ प्रसाद एवम भोजन ग्रहण किया और जय श्री राम,हर हर महादेव का लगाया उत्साह के साथ जयकारा |
विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के वाराणसी जिलाध्यक्ष राजेश मौर्या एवं शनि पीठाधीश्वर स्वामी कन्हैया महाराज ने मिडिया से वार्ता के दौरान बताया की श्री संकट हरण हनुमान मन्दिर जो की अति प्राचीन मन्दिर है काफ़ी जर्जर स्थिति में होने के कारण यहां के स्थानीय रेलवे के सीनियर कर्मचारियों सहयोग से मन्दिर का नव निर्माण किया गया जहाँ सभी लोगों के सहयोग से आज अखण्ड रामायण पाठ और भंडारे का आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ उन्होंने यह भी बताया की अति प्राचीन श्री संकट हरण हनुमान मन्दिर में मान्यन्ता है की जो भी लोग सच्चे मन से मांगते है तो उनकी मनोकामना बजरंगबली के दरबार में पूर्ण हो जाता है ऐसी मान्यता चली आ रहीं है यहां आने वाले कई ऐसे लोगों का मनोकामना पूर्ण हुआ है जिससे रेलवे परिसर एवं आस -पास के लोगो में श्रद्धा का भाव बहुत बढ़ा है | इस श्रद्धा को गहन ध्यान में रखते हुए आगे इस मंदिर को विकसित करने का भी प्रयत्न सबके द्वारा किया जाएगा |
इस मौके पर राजेश मौर्या जिलाध्यक्ष वाराणसी(विश्व हिंदू रक्षा परिषद ), अखिलेश कुमार (उपाध्यक्ष),अभय,मनोज सिंह एडवोकेट ,राहुल सिंह,जितेंद्र सिंह, उमेश पांडेय,रवि प्रकाश शुक्ला,सुनील त्रिपाठी,पंकज कुमार मिश्रा,त्रिलोकी नाथ सिंह,लाल बाबू सिंह, पंकज पांडेय,चंद्र प्रकाश शुक्ला,ओम प्रकाश,शंकर,अवधेश झा एवं रलवे कर्मचारीगण सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ||