
काशी विद्यापीठ में धूमधाम से मनी बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती, छात्रों ने लिया संविधान बचाने का संकल्प
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में मंगलवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भीम आर्मी जय भीम संगठन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। छात्र नेताओं ने हुंकार भरी कि बाबासाहेब द्वारा निर्मित संविधान पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर केक काटा गया और मिठाइयां वितरित की गईं। कार्यक्रम में मौजूद छात्र नेताओं ने डॉ. अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की बात कही और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में पूर्वांचल अध्यक्ष जयानंद ज्योति भास्कर, एडवोकेट उमेश गौतम, उपेंद्र यादव, नवनीत सोनकर, आदर्श गौतम, मोहित चौधरी, इकाई अध्यक्ष राहुल चौधरी, धीरज कुमार, मोनू कुमार, आकाश यादव, करन सोनकर, धीरेंद्र चौधरी, ऋषभ कुमार, हिमांश, पीयूष कुमार, अभिषेक कनौजिया, दीपक पांडे, इशू यादव, अंकित यादव, अमित, नितीश भारद्वाज और सैयद सैफ समेत बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।