
शराब के कारण घर में लड़ाई-झगड़े की घटनाएं होने लगेगीं इसलिए किसी भी हालत में हमलोग यहां पर ठेका नहीं खुलने देंगे – स्थानीय नागरिक |
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- चुनार रोड के अवलेशपुर, अमरा ख़ैरा स्थित अमरा पेट्रोल पंप के समीप देशी शराब का ठेका खोले जाने की जानकारी मिलते ही शराब ठेके के गेट पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं क्षेत्रीय लोगो द्वारा ठेके के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए जबदस्त धरना प्रदर्शन किया गया | सभी महिलाओं ने अपने हाथ में एक दफ़्ती में लिखा हुआ पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई किसी पोस्टर में लिखा था देशी ठेके का लाइसेंस रद्द करों तो किसी में लिखा था देशी शराब की दुकान यहां पर नहीं खुलेगी,देशी ठेका बंद करों जैसे कई ऐसे स्लोगन लिखा हुआ पोस्टर हाथ में लेकर महिलाएं अपना अपना विरोध प्रदर्शन किया |
प्रदर्शन मे शामिल महिलाओं ने कहा कि इस क्षेत्र में देशी शराब का ठेका खुलने पर हमारे घर के पुरूष व लड़के नशे की लत पकड़ सकते है शराब के कारण घर में लड़ाई-झगड़े की घटनाएं होने लगेगीं इसलिए किसी भी हालत में हमलोग यहां पर ठेका नहीं खुलने देंगे |
स्थानीय लोगो ने बताया कि इस क्षेत्र में ठेका खोलना उचित नहीं है क्योकि अगल- बगल संभ्रांत लोग रहते हैं बाजार है महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है रोजाना छेड़छाड़,छीटाकशी एवं मारपीट की घटनाओं में बढोत्तरी होगी | क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान के बजाय पूर्व में जिस जगह पर देशी शराब के ठेके का संचालन हो रहा था वहीं पर शराब का ठेका खुले वर्ना हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगे |
देशी शराब ठेका खुलने के विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से विवेक सिंह,डॉक्टर आशीष सिंह,समारू राम,घूरे लाल,मोहन, विपिन पांडे,विरेंद्र कुमार,प्रमोद कुमार, चंदन कुमार पटेल,राम नगीना,मनोज भारती,जयप्रकाश,चंद किरण,राजमनी, फुला देवी,चिंता देवी,सुगना,विदयावती, मतावी देवी,संगिता,धर्मावती,मीना,मुन्नी, शारदा,गीता,जाहिदा परवीन,संजय कुमार वर्मा,मीरा देवी,पम्मी सिंह,पूजा केशरी, सीता,सरीता,सोनम विश्वकर्मा,रामधनी, सुरज,शिवबचन,प्रीति वर्मा,शीला, भोलानाथ,कैलाश साव,माधुरी,जयमंगल, अजय गुप्ता,पुजा गुप्ता,रूपा,नवनीत, राजेश,दीपक,रितु,अनिता सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे ||