
सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने खर्च पर बनवाया वैकल्पिक मार्ग, सैकड़ों ग्रामीणों को राहत
चौबेपुर (वाराणसी): क्षेत्र के कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा मार्ग बंद कर दिए जाने से सैकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर कई बार रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क किया गया, परन्तु कोई ठोस समाधान नहीं निकला।
ऐसे में सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अमित सिंह विक्की (निवासी छितमपुर) ने अपने निजी खर्चे पर नैपाली भगवती धाम के सामने स्थित पुलिया के दोनों ओर जेसीबी मशीन की सहायता से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराया। साथ ही पुलिया के अंदर जमी मिट्टी को भी हटवाकर रास्ते को सुगम बनाया।
इस प्रयास से जहां पहले लोगों को चौबेपुर जाने के लिए पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, अब वे महज 200 मीटर की दूरी तय कर सीधे चौबेपुर बाज़ार पहुंच सकते हैं। इस कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है और उन्होंने श्री सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।