
कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश, वैकल्पिक मार्ग की मांग पर रेलवे ने दिया आश्वासन
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी):क्षेत्र के धौरहरा मार्ग स्थित कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चलते रेलवे द्वारा क्रॉसिंग मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इससे आसपास के सैकड़ों गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है, वहीं छात्र-छात्राएं रेल पटरियों को पार कर जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं।
चौबेपुर बाज़ार के व्यापारी भी ग्राहकों की कमी के कारण खासे परेशान हैं। इन समस्याओं को लेकर गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर एकत्र हुए और रेलवे अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगें रखीं।
इस दौरान ग्राम प्रधान परानापुर के प्रतिनिधि जयश्याम यादव, छित्तमपुर के अनिल सिंह, चौबेपुर के ग्राम प्रधान राघवेंद्र जयसवाल उर्फ गोलू, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव, गिरधारी तिवारी, सोनू सेठ, आकाश गुप्ता, सुनील चौबे, अनिल मौर्या, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामजी मौर्या समेत कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।
रेलवे की ओर से उपस्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर (गति शक्ति) वाराणसी, धीरज श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना और दो वैकल्पिक समाधानों पर चर्चा की। पहला विकल्प— रेलवे क्रॉसिंग से 50 मीटर की दूरी पर स्थित अंडरपास पुलिया की मरम्मत कर उसे चालू किया जाए। दूसरा— उसी स्थान पर एक अस्थाई गेट की व्यवस्था की जाए जिससे आवाजाही आसान हो सके।
श्री श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि उक्त दोनों विकल्पों पर विचार कर जल्द से जल्द उच्च अधिकारियों से चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।