
नारद महाराज ने प्रतिष्ठान का फीता काटकर किया शुभारं
(रिपोर्ट विवेक राय)
मिर्जामुराद। परमहंस आश्रम, शक्तेषगढ़ के वरिष्ठ संत नारद महाराज का गुरुवार को मिर्जामुराद कस्बा स्थित गणेश टेलीकाम पर आगमन हुआ।उन्होंने नए प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ किया।
भक्तों ने ढोल-नगाड़े संग पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।शिष्यों ने नारद महाराज का दर्शन कर गले में फूलों की माला पहनाने के बाद चरणों मे शीश नवाया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्वागत करने वालो में गणेश प्रसाद गुप्ता, दिलीप उर्फ सोनू गुप्ता, विजय गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’ (पत्रकार), अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’ (पत्रकार), विशाल यादव, अनिल चौबे, प्रदीप सिंह, सभाजीत यादव, आनंद, अवनीश सिंह, अनुपम सिंह समेत अन्य अन्य शामिल रहे।