
मुख्य अतिथि विमल मिश्रा और विशिष्ट अतिथि मनीष चौबे ने किया उद्घाटन
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
बाबतपुर | आज बाबतपुर में इनकम टैक्स एवं जीएसटी से जुड़ी सेवाओं के लिए एक नया कंसल्टेंसी ऑफिस खुला। अवनीश दुबे द्वारा स्थापित इस कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि विमल मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि मनीष चौबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कंसल्टेंसी में जीएसटी पंजीकरण, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग, लेबर रजिस्ट्रेशन समेत अनेक वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे आमजन को एक ही स्थान पर संपूर्ण सुविधा का लाभ मिलेगा।
शुभारंभ के अवसर पर अमिताभ दुबे, विकास तिवारी, वेद पांडेय, मनोज सिंह, संदीप मिश्रा एवं अधिवक्ता शुभम तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने अवनीश दुबे को नए कदम के लिए शुभकामनाएं दीं और इस पहल को क्षेत्र के लिए लाभकारी बताया।