
सोनबरसा गांव से हुई पहल, उपखंड अधिकारी अजीत कुमार सोनकर और अवर अभियंता आदित्य पांडेय ने किया कार्य शुभारंभ
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) | उगापुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों में बिजली व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस अभियान की शुरुआत सोनबरसा गांव से की गई।
कार्य का शुभारंभ उपखंड अधिकारी (विद्युत ग्रामीण) अजीत कुमार सोनकर एवं अवर अभियंता आदित्य पांडेय की उपस्थिति में किया गया। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को अपनी खपत की सटीक जानकारी मिल सकेगी और बिजली बिलों में पारदर्शिता आएगी।
स्मार्ट मीटर अभियान के तहत क्षेत्र के अन्य गांवों में भी जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे उपभोक्ता हित में बताया।