
घटना एनएच-31 पर, डायल 112 ने पहुंचाया घायल को अस्पताल
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) | क्षेत्र के पनिहरी गांव में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-31) पर उस समय हुआ जब एक बाइक और साइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
घटना में घायल किशोर की पहचान 24 वर्षीय आकाश सेठ के रूप में हुई है, जो चौबेपुर क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी पुनवासी सेठ का पुत्र है। बताया जा रहा है कि आकाश वाराणसी से अपने घर सोनबरसा लौट रहा था, तभी पनिहरी मोड़ के समीप यह हादसा हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल को नरपतपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
चिकित्सकों के अनुसार, घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।